11 वर्ष जन कल्याण के अभियान में थीम आधारित होंगे कार्यक्रम
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में ग्यारह वर्ष जन-कल्याण के अभियान की रूपरेखा पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभियान के दौरान थीम निर्धारित कर कार्यक्रम किए जाए। प्रयास करें कि कार्यक्रमों का संयोजन, इस प्रकार से हो कि प्रदेश के हर संभाग अंतर्गत एक विशाल सम्मेलन हो। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा 11 वर्ष की अवधि में जन-कल्याण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी जाये। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं और उनसे संबंधित पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के कार्यक्रम भी किये जायें। उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को सरल तरीके से सहज भाषा में बताया जाए, ताकि अन्य लोग उसे समझ कर लाभान्वित होने के लिए आगे बढ़कर आयें। शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने को प्रेरित हों।
बैठक में बताया गया कि अभियान के दौरान कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया है। रीवा संभाग में युवा सम्मेलन, सागर संभाग में श्रमिक सम्मेलन, उज्जैन संभाग में किसान सम्मेलन, चंबल संभाग में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन, जबलपुर संभाग में स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन और इंदौर संभाग में अनुसूचित जनजाति सम्मेलन के आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री दीपक खांडेकर, श्री इकबाल सिंह बैस और श्री राधेश्याम जुलानिया, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल और श्री एस.के. मिश्रा, आयुक्त जनसंपर्क श्री अनुपम राजन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल और श्री हरिरंजन राव, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री आदर्श कटियार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।