गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विशेष प्रयास किये जायें
मध्यप्रदेश सर्व शिक्षा अभियान मिशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों को मिल सके इसके लिए विशेष प्रयास किये जायें। उन्होंने अनावश्यक खर्चों में कटौती बच्चों में रीडिंग स्किल्स को बढ़ाने बच्चों को किताबें उपलब्ध करवाने और विशेष कक्षाएँ संचालित करने के निर्देश दिए।
आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखजी ने बताया कि शाला जाने योग्य बच्चों की ट्रेकिंग की व्यवस्था की जायेगी ताकि कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। इस बाबत प्रेरकों का सहयोग भी लिया जायेगा । बैठक में बताया गया कि कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में प्रवेश की माँग ज्यादा है।
बैठक में समावेशित शिक्षा योजना, पढ़े भारत- बढ़े भारत, ज्ञान पिटारा (नॉलेज हब पोर्टल), स्मार्ट क्लास, शिक्षा का अधिकार अधिनियम तथा मुख्यमंत्री शाला ज्योति योजना के बारे में जानकारी दी गयी। शैक्षिक 'पलाश पत्रिका' के निरंतर प्रकाशन के लिए 15 लाख रुपए के प्रस्ताव को सहमति दी गयी। मिशन की राज्य स्तरीय वित्त, क्रय एवं अनुदान समितियों की संरचना में आंशिक परिवर्तन, आवासीय बालक विद्यालय/छात्रावास केंद्र के संचालन की वर्ष 2016-17 की यूनिट कास्ट आदि का अनुमोदन किया गया।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वन, योजना, आर्थिक-सांख्यिकी श्री दीपक खाण्डेकर, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री मनोज गोविल, प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण, श्री अशोक शाह, सचिव मुख्य मंत्री श्री हरिरंजन राव, सचिव वित्त श्री अनिरुद्ध मुखर्जी, सचिव खेल एवं युवक कल्याण श्री सचिन सिन्हा, आयुक्त जनसंपर्क श्री अनुपम राजन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
राजेश दाहिमा