महिला सफाई कामगारों का दस दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आरंभ
महापौर श्री आलोक शर्मा ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ एफपीए कार्यालय में किया। दस दिन चलने वाले इस शिविर में नगर निगम भोपाल में कार्यरत महिला कामगारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। शिविर एफपीए इंडिया एवं नगर निगम भोपाल द्वारा लगाया गया है।
महापौर ने कहा कि 23 जुलाई 1949 को मुंबई में स्थापित एफपीए इंडिया देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सबसे पुरानी संस्था है। टीकाकरण, एड्स, परिवार नियोजन, शिशु जीवन रक्षक एवं लिंग आधारित भेदभाव समाप्त करने के क्षेत्र में कार्यरत संस्था ने प्रदेश में अपनी पहचान बनाई है। दस दिन चलने वाले इस शिविर में दो-दो जोन की महिला कर्मी क्रमबद्ध अपनी जाँच करवायेंगी। यदि कोई कर्मचारी जाँच में गंभीर बीमारी से ग्रस्त पाया जाता है तो उसका सम्पूर्ण इलाज कैंसर चिकित्सालय, चिरायु हास्पिटल आदि में करवाने की व्यवस्था की गई है। महापौर श्री शर्मा ने आगामी कार्यक्रम में वृद्ध आश्रमों में रह रहे बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने एवं कुष्ठ पीड़ितों एवं अनाथ बच्चों को भी सेवाएँ देने की बात कही।
महापौर श्री शर्मा ने प्रधान मंत्री श्री मोदी के स्वच्छता मिशन का हवाला देते हुए कहा कि साफ-सफाई में भोपाल 106 वें स्थान पर था, जो अब 21 वें स्थान पर आ गया है। लखनऊ और आगरा की तुलना में भोपाल साफ-सफाई और खूबसूरती में काफी आगे है। उन्होंने लोगों को सफाई के लिए प्रोत्साहित करने की दृष्टि से साफ सफाई प्रतियोगिता किये जाने की बात कही। इसमें जो रहवासी संघ-व्यवसायी संघ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहेंगे उन्हें एक लाख, पचास हजार और 21 हजार रूपये से पुरूस्कृत किया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि नगर निगम अब रात में सफाई व्यवस्था प्रारंभ करने जा रहा है। इसके साथ ही रोको-टोको अभियान प्रारंभ किया जायेगा। जिसके तहत न तो स्वयं कचरा फेंकेंगे और ना किसी को फेंकने देंगे। खुले में शौच करने वालों को गांधीवादी तरीके से गुलाब के हार एवं फूल देकर शौचालय के उपयोग की सलाह देंगे।
एफपीए इंडिया की भोपाल इकाई की अध्यक्ष श्रीमती डॉ. ममता मिश्रा ने एफपीए की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संस्था की देश में 42 शाखा हैं। उन्होंने कहा कि नारी सृष्टि की रचयिता है। उसके स्वस्थ रहने से समाज स्वस्थ रहता है। नारी पढ़ती है तो समाज पढता है। भोपाल इकाई के प्रबंधक श्री नीलेश व्यास ने आभार माना।
इस दौरान प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री एस.के. मिश्रा और आई.पी.एस. अधिकारी श्री अशोक अवस्थी भी उपस्थित थे।