जनसंपर्क मंत्री को कहानी संग्रह भेंट
जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को कहानीकार डॉ. नीहारिका रश्मि ने कथा संग्रह 'काँटों की नोक से” भेंट किया। कथा संग्रह में 27 कहानियों का समावेश है। पुस्तक भेंट किए जाने के अवसर पर श्री जी.के. कोतू, फिल्मकार श्री भावतेश और श्री कार्तिकेय उपस्थित थे।