आज निकलेंगे व्यंकटेश भगवान नगर भ्रमण पर
उज्जैन। आज 12 नवंबर को प्रातः 8.30 बजे बैंड बाजे, बग्घी, रथ पर श्री वेंकटेश भगवान नगर भ्रमण पर तिरूपतिधाम से निकलेंगे। ढाबा रोड़, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चैराहा, कहारवाड़ी, रामानुजकोट होते हुए रामघाट पहुंचेंगे। जहां मां क्षिप्रा में नृसिंह देव सुदर्शन भगवान का अभिषेक होगा। शाम 7 बजे भगवान वेंकटेश को छप्पन भोग लगाकर महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी दिनेश सुखनंदन जोशी ने बताया कि जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्रीकांताचार्य महाराज के सानिध्य में बड़नगर रोड़ स्थित तिरूपतिधाम में चतुर्थ ब्रह्मोत्सव के अंतर्गत शनिवार को भगवान वेंकटेश स्वामी मूलमूर्ति का अभिषेक एवं हवन दक्षिण भारत से आए विद्वान पं. आचार्य वेंकटेश भट्टाचार्य द्वारा संपन्न कराया। अध्यक्ष राधेश्याम लाहोटी, ओमप्रकाश बियाणी, धनराज कोठारी, रामगोपाल मंत्री, जियालाल शर्मा, महेन्द्र साबू, श्याम पलोड़, श्याम सिकरवार, लक्ष्मीनारायण झंवर, सत्यनारायण सोमानी, कैलाश मूंदड़ा ने नगर भ्रमण एवं छप्पन भोग के आयोजन में धर्मप्राण जनता से शामिल होने का अनुरोध किया है।