सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में ट्रेकिंग केम्प 12-13 नवम्बर को
ईको-पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा 12-13 नवम्बर को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मटकुली में ट्रेकिंग केम्प किया जा रहा है। एक रात और दो दिन वाले इस केम्प में भाग लेने के इच्छुक लोग बोर्ड की वेबसाइट www.mpecotourism.org पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पहले आयें-पहले पायें के आधार पर 30 प्रतिभागी का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।
ट्रेकिंग केम्प में प्रतिभागियों को प्रकृति परिचय के साथ एल्पाइन टेंट (तम्बू) में रहने का अवसर भी मिलेगा। प्रतिभागी जंगल में 17 किलोमीटर की ट्रेकिंग के साथ जैव-विविधता के बारे में भी जानेंगे। पहले दिन फोटो वॉक एवं साहसिक गतिविधियाँ होंगी। अंत में सभी प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे।