top header advertisement
Home - धर्म << रजत ध्वजा के साथ महावीर प्रभु को निर्वाण लाडू अर्पण

रजत ध्वजा के साथ महावीर प्रभु को निर्वाण लाडू अर्पण



उज्जैन। 24वे तीर्थंकर प्रभु महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर सोमवार
सुबह 6.30 बजे श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी मंदिर खाराकुवा पर उपाध्याय
विमलकीर्ति विजयजी व युवा प्रवचनकार गणिवर्य रत्नकीर्ति विजयजी की पावन
निश्रा में रजत ध्वजा के साथ लाडु अर्पण किया गया। चढाने का लाभ जयंतीलाल
मानकलाल हरणीया परिवार ने लिया। उपाश्रय में पूज्यश्री ने गौतम रास का
वाचन भी किया। इस दौरान पेढ़ी अध्यक्ष महेंद्र सिरोलिया, गौतमचंद धींग,
दिलीप सिरोलिया, संजय खलीवाला, संजय जवेलर्स, अभय जैन भैया, प्रकाश नाहर,
संतोष धींग, मनोहरलाल जैन, नरेंद्र तरसिंग, राहुल कटारिया, अशोक
मिर्चीवाला, राजेश कटारिया सहित सैकड़ो समाजजन रहे मौजूद।
15 नवंबर को चातुर्मास परिवर्तन
पेढ़ी पर विराजित मुनि मंडल व साध्वीजी का चातुर्मास परिवर्तन 15 नवंबर को
कार्तिक पूर्णिमा पर होगा। जुलूस के रूप में मुनिश्री नरेन्द्र तरवेचा के
भागसीपुरा स्थित निवास पर जाएंगे। इस दिन से चातुर्मास की समाप्ति होती
है।

Leave a reply