top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सड़क हादसों में कमी लाने का होगा प्रयास

सड़क हादसों में कमी लाने का होगा प्रयास


गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राज्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री रुस्तम सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में सड़क सुरक्षा निधि के नियम बनाये जाने, सिनेमाघरों में यातायात के नियमों संबंधी विज्ञापन फिल्म प्रदर्शित करने, सड़क हादसे के बाद जाँच टीम द्वारा हादसे की मूल वजह को बारीकी से तलाशने जैसे विषयों पर सुझाव दिए गए। जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हर तिमाही में एक निश्चित तारीख को कराये जाने पर विमर्श हुआ। गृह मंत्री ने सड़क हादसे के बाद चिन्हित ब्लेक स्पॉट पर शीघ्र एहतियात के तौर पर जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए। साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। श्री सिंह ने कहा कि सड़क हादसों में, अपराध से कहीं ज्यादा मौत के आंकड़े सामने आये हैं। ज्यादातर हादसों को थोड़ी सी सतर्कता से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में सड़क दुर्घटना के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाए, जिससे कि हादसों की रोकथाम के प्रयास किये जा सकें।

स्वास्थ्य मंत्री श्री रुस्तम सिंह ने कहा कि बैठक के सुझावों को जमीनी स्तर तक पहुँचाया जाए। सभी जिम्मेदार विभाग मिलकर सड़क दुर्घटनाओं के चलते होने वाली जनहानि में कमी लायें।

बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला, प्रमुख सचिव परिवहन श्री एस.एन. मिश्रा, परिवहन आयुक्त श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव के साथ ही पीडब्ल्यूडी, वित्त, परिवहन, गृह, नगरीय प्रशासन, एनएचएआई, जनसंपर्क सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। प्रारम्भ में एडीजी पीटीआरआई विजय कटारिया ने प्रजेंटेशन दिया। 
मनोज पाठक

Leave a reply