इंदौर में जीआईएस समिट-स्थल पर औद्योगिक विकास प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
इंदौर में ब्रिलियेंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल और इंदौर जिले के प्रभारी एवं वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जयंत मलैया ने प्रदेश के औद्योगिक विकास को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, मुख्य सचिव श्री एंटोनी डिसा, प्रमुख सचिव उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, आयुक्त उद्योग श्री बी.एल.कांताराव, संभागायुक्त इंदौर श्री संजय दुबे, ट्रायफेक के प्रबंध निदेशक श्री डी.पी.आहूजा एवं कलेक्टर इंदौर श्री पी. नरहरि सहित विभिन्न जन-प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान मंत्री श्री शुक्ल और श्री मलैया के समक्ष प्रदेश में उद्योग लगाने के इच्छुक निवेशकों के लिये भौगोलिक सूचना प्रणाली आधारित लैण्ड बैंक की जानकारी देने वाले साफ्टवेयर का प्रदर्शन भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस औद्योगिक विकास प्रदर्शनी में प्रदेश के कृषि उत्पादन में गत वर्षों में हुई वृद्धि, पर्यटन क्षेत्र में प्रदेश सरकार की उपलब्धियाँ, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, उद्योगों के लिये लैंड बैंक की उपलब्धता, प्रदेश में खनिज संसाधन, प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिये अधोसंरचना विकास और शहरी क्षेत्र का तेजी से होता विकास आदि को आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में सौर उर्जा सहित अन्य क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को भी दर्शाया गया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले उद्योगपति प्रदर्शनी में एक ही स्थान पर सभी तरह की प्रामाणिक जानकारी देख सकेंगे।
बृजेन्द्र शर्मा