मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नेता प्रतिपक्ष की पार्थिव देह पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नेता प्रतिपक्ष स्व. सत्यदेव कटारे की पार्थिव देह पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। स्व.कटारे का पार्थिव शरीर दोपहर बाद मुम्बई से विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा, ग्वालियर पहुँचा। स्व. कटारे की पार्थिव देह को कंधा देने के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान पहले से ही विमानतल पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री स्व. कटारे की पार्थिव देह को कंधा देकर श्रद्धांजलि स्थल तक लाये। पार्थिव देह पर पुष्प-चक्र अर्पित करने के बाद श्री चौहान ने कहा कि स्व. श्री कटारे ने मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी। उन्होंने संघर्ष और कठिन परिश्रम की बदौलत राजनीति में अपना अहम स्थान बनाया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शोक संतप्त परिवार को ढाँढस बँधाया और ईश्वर से परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मन दुःख से भरा हुआ है। मेरे मित्र कटारे अचानक हमें छोड़कर चले गए। वे कर्मठ और जुझारू नेता थे। स्व.कटारे केवल भिण्ड के ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के नेता थे। मुख्यमंत्री ने भावुक होकर कहा कि मुझे उम्मीद थी कि जनसेवा के काम में लंबे समय तक हमें उनका साथ मिलेगा। मगर क्रूर काल ने उन्हें असमय हमसे छीन लिया। श्री चौहान ने भरे मन से कहा कि “बड़े गौर से सुन रहा था जमाना, तुम्हीं सो गए दास्तां कहते-कहते”।
विमानतल पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष श्री बाला बच्चन, जीडीए के अध्यक्ष श्री अभय चौधरी एवं विधायक श्रीमती इमरती देवी ने भी स्व. श्री कटारे की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन की ओर से स्व. कटारे को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री एस के मिश्रा, संभाग आयुक्त श्री एस एन रूपला, आईजी श्री आदर्श कटियार, कलेक्टर डॉ संजय गोयल, एसपी श्री हरिनारायणचारी मिश्रा भी मौजूद थे। स्व.कटारे को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं उनकी पार्थिव देह के अंतिम दर्शन करने बड़ी संख्या में स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक ग्वालियर विमानतल पर पहुँचे थे।
लंबे समय से बीमार चल रहे वरिष्ठ राजनेता श्री सत्यदेव कटारे का कल मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज़ के दौरान निधन हो गया था। स्व.कटारे की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार 22 अक्टूबर को भिंड जिले की अटेर तहसील स्थित उनके गृह गाँव मनेपूरा में किया जायेगा।
मनोज पाठक