top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रेस कव्हरेज के लिये विशेष व्यवस्था

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रेस कव्हरेज के लिये विशेष व्यवस्था


इंदौर में 22-23 अक्टूबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मीडिया के लिये 6000 स्क्वायर फीट में आधुनिक संचार सुविधा से युक्त वातानुकूलित मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें 40 कम्प्यूटर सिस्टम लगाकर वर्क-स्टेशन बनाया जा रहा है। इन सिस्टम पर मीडियाकर्मी न्यूज कव्हरेज कर अपने संस्थान को खबर भेज सकेंगे।

मीडिया सेंटर में वाय-फाय जोन, एफटीपी, फायर वॉल और फोटोकापियर्स सहित सभी आवश्यक सुविधा होंगी। ग्लोबल समिट की खबरें सोशल मीडिया पर भी अपडेट होती रहें, इसके लिये भी व्यवस्था की गयी है। मीडिया सेंटर में आने वाले अतिथियों के साक्षात्कार और विशेष चर्चा के लिये भी प्लेटफार्म तैयार किया गया है। यह व्यवस्था विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिये की गयी है। कन्वेंशन सेंटर के पास प्रमुख न्यूज चेनल की ओ.व्ही. वेन स्टेण्ड के लिये भी व्यवस्था की गयी है। इससे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का सीधा प्रसारण किया जा सकेगा। कन्वेंशन हॉल के परिसर में मीडिया को प्रवेश गेट क्रमांक-2 से दिया गया है। मीडिया सेंटर में जनसंपर्क विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के कव्हरेज के लिये आयुक्त जनसंपर्क के निर्देश पर विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की गयी है, जो उदघाटन सत्र से समापन तक सभी 3 सेशन के 12 चरण और अन्य ईवेंट का न्यूज कव्हरेज कार्य भी करेगी।
मुकेश मोदी

Leave a reply