top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दो दिन तीन सेशन में 12 चरण में 2500 निवेशक तलाशेंगे निवेश की संभावनाएँ

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दो दिन तीन सेशन में 12 चरण में 2500 निवेशक तलाशेंगे निवेश की संभावनाएँ


ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 22-23 अक्टूबर को ब्रिलियेंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में की जायेगी। समिट में उद्घाटन सत्र के अलावा तीन सेशन होंगे, जिसमें पार्टनर कन्ट्री के प्रतिनिधि के साथ भाग लेने आये उद्योगपति प्रदेश में निवेश की संभावनाएँ तलाशेंगे। दो दिवसीय इस निवेश मेले में देश-विदेश के सभी बड़े उद्योग समूहों के लगभग 2200 प्रतिनिधि और 23 देशों के राजदूत अपने प्रतिनिधि मण्डलों के साथ शिरकत करेंगे।

समिट का उदघाटन 22 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे होगा। समारोह दोपहर एक बजे तक चलेगा। समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्रीगण, पार्टनर कन्ट्री के राजदूत, उद्योग समूहों के सी.ई.ओ. मुख्य मंच साझा करेंगे जिनकी संख्या लगभग 80 होगी। इसके साथ ही कन्वेंशन हॉल में निवेशक, विशेष आमंत्रित सदस्य, मीडियाकर्मी और आफिसर्स सहित लगभग 3000 लोग उपस्थित रहेंगे।

उदघाटन सत्र के बाद दोपहर भोजन की व्यवस्था एक से दो बजे के मध्य की गयी है। इसके बाद समिट में विभिन्न सत्र प्रारंभ होंगे जिनमें निवेशक बी 2 बी, और बी2 जी यानी की दो-दो के और समूह में चर्चा करेंगे। इसके लिये ए.के.व्ही.एन. और सी.आई.आई.आई. द्वारा सुचारू व्यवस्थाएँ की गयी हैं। प्रथम सत्र दोपहर 2 बजे से साढ़े 3 बजे तक चलेगा, जिसमें समिट की पार्टनर कन्ट्री सेशन की थीम पर प्रजेन्टेशन देंगे। इस सत्र में टेक्सटाइल, ई.एस.डी.एम. और टूरिज्म के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं, प्रदेश सरकार की नीतियों और प्लानिंग पर चर्चा होगी। प्रत्येक सत्र के लिये वक्ता तय कर दिये गये हैं। इन सत्रों में प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

समिट का दूसरा सत्र अपरान्ह 4 बजे से शुरू होगा, जो शाम 5.30 बजे तक चलेगा। इसमें भी समिट की पार्टनर कन्ट्री मेन थीम पर प्रेजेन्टेशन के बाद मध्यप्रदेश में ऑटोमोबाइल एण्ड इंजीनियरिंग, एग्री बिजनेस और फूड प्रोसेसिंग तथा फर्मास्युटिकल में विपुल संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। शाम 6 बजे से हाई टी के साथ समिट का यह सत्र समाप्त होगा।

अतिथियों के मनोरंजन के लिए कन्वेंशन हॉल में शाम 6 से 7 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रमों में मालवा, प्रदेश और देश की मिली-जुली कला-संस्कृति का संगम होगा।

समिट के दूसरे और समापन वाले दिन 23 अक्टूबर को भी सत्र प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें भी पार्टनर कन्ट्री की थीम प्रेजेन्टेशन के बाद निवेशकों से 'मेक इन इंडिया'', रिन्यूऐबल एनर्जी,अर्बन डेवपलमेंट और एम.पी. एक्सपोर्ट स्ट्रेटजी पर चर्चा होगी। दोपहर एक बजे समापन सत्र होगा, जिसमें दो दिन की समिट की सफलता और संभावनाओं पर चर्चा होगी। इसके बाद सभी अतिथियों के दोपहर भोजन के बाद समिट का औपचारिक समापन होगा।

समिट के पार्टनर कन्ट्री - विदेशों में मध्यप्रदेश की स्वीकार्यता
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के लगातार प्रयासों का ही परिणाम है कि 5 देश इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहभागी बन रहे हैं। यह देश अपनी तकनीकी के लिये दुनिया को लोहा मनवा चुके हैं। इनमें जापान,सिंगापुर, यूनाईटेड अरब अमीरात, यू.के. और दक्षिण कोरिया शामिल हैं। यह विदेशों में मध्यप्रदेश में निवेश के लिये बढ़ती स्वीकार्यता का संकेत है।
केके जोशी

Leave a reply