मध्यप्रदेश सरकार शहीदों के परिजन के साथ
मुख्यमंत्री श्री चौहान की शहीदों के परिजन के साथ आत्मीय मुलाकात
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार शहीदों के परिजन के साथ हर समय खड़ी है। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों की यादों को संजोने के लिये उनके गाँव की पवित्र माटी वीरता के मंदिर शौर्य स्मारक में रखी जायेगी। श्री चौहान ने यह बात आज यहाँ अपने निवास पर शहीदों के परिजन से आत्मीय मुलाकात के मौके पर कही।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों का देश कर्जदार है। उन्होंने अपनी वीरता और साहस से दुश्मन के नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने दिया। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न अंचल से शहीदों के परिजन अपने गाँव की पवित्र माटी को साथ लेकर आये। बलिदानी मिट्टी को एक बड़े पात्र में एकत्रित कर शौर्य स्मारक में शहीदों की स्मृति के रूप में सहेजकर रखा जायेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधनासिंह ने शहीदों के परिजन से पूरे श्रद्धा-भाव से मुलाकात की।
गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव गृह श्री बी.पी.सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के.मिश्रा, अन्य जन-प्रतिनिधि तथा शहीदों के परिजन मौजूद थे।