top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बाबा रामदेव से की मुलाकात

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बाबा रामदेव से की मुलाकात



ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने का किया आग्रह
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने नई दिल्ली में पतंजलि के बाबा रामदेव से मुलाकात की। श्री शुक्ल ने बाबा रामदेव से 22-23 अक्टूबर को इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने का विधिवत निमंत्रण दिया।

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने मध्यप्रदेश में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान एग्री बिजनेस एण्ड फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में तेजी से विकास की संभावना पर विशेष रूप से चर्चा की जायेगी। उन्होंने बताया कि समिट में कंट्री पार्टनर के रूप में जापान, साउथ कोरिया, यू.ए.ई., सिंगापुर और युनाईटेड किंगडम शामिल हो रहे हैं। समिट में 500 अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिभागी के साथ करीब 3000 उद्योग से जुड़े प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। समिट में विभिन्न केन्द्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने उद्योगों के विकास के लिये मध्यप्रदेश सरकार की आकर्षक नीतियों की भी जानकारी दी।

Leave a reply