सेंसेक्स 50 अंक नीचे, निफ्टी 8690 के आसपास
बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत देखने को मिली थी। लेकिन अब बाजार दबाव में आ गया है। फिलहाल सेंसेक्स करीब 50 अंक और निफ्टी 17 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में मिड और स्मॉल कैप शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है। वहीं फार्मा, बैंकिग और आईटी शेयरों में सुस्ती दिख रही है।
शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीद देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.56 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।
बैंकिंग शेयरों पर आज भी दबाव बना हुआ है। हालांकि बैंक निफ्टी 0.02 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में बने रहने में कामयाब दिख रहा है। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा। निफ्टी के एफएमसीजी, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.6 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा हैं।
हालांकि कारोबीर के इस दौरान निफ्टी के आईटी और फार्मा इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.10 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक यानि 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 28055 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक की कमजोरी के साथ 8690 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी, ल्यूपिन, एक्सिस बैंक, आईटीसी, एमएंडएम, टाटा मोटर्स डी और जी एंटरटेनमेंट सबसे ज्यादा 1.1-0.6 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि एचडीएफसी, बीएचईएल, बजाज ऑटो, सिप्ला और डॉ रेड्डीज जैसे दिग्गज शेयरों में 2.2-0.7 फीसदी की कमजोरी आई है।
स्मॉलकैप शेयरों में जे कुमार इंफ्रा, आधुनिक इंडस्ट्रीज, क्वॉलिटी, डीसीडब्ल्यू और जीटीएल सबसे ज्यादा 7.2-6.2 फीसदी तक उछले हैं। मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, आईडीबीआई बैंक, वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज, यूनाइटेड ब्रेवरीज और कैस्ट्रॉल सबसे ज्यादा 7.9-1.5 फीसदी तक बढ़े हैं।