उज्जैन जिले में एक वर्ष में मिला 54 हजार 982 पात्रताधारियों को लाभ
उज्जैन- सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा वृद्धजनों के सामाजिक न्याय से जुड़ी योजना के माध्यम से कार्य किये जा रहे हैं। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त संचालक श्री श्री सतीश कुमार सोलंकी ने बताया कि उज्जैन जिले में वर्ष 2024-25 में 54 हजार 982 पात्रताधारी हितग्राहियों को पेंशन का लाभ मिला। उक्त पेंशन योजना ने बुजुर्ग पात्रताधारियों को आर्थिक संबल प्रदान किया है।