मुख्यमंत्री की दो दिवसीय यूनाइटेड किंगडम यात्रा संपन्न
स्मार्ट सिटी विकास और निवेश संवर्धन पर विभिन्न कंपनियों और निवेशकों से सार्थक चर्चा
यूके की डीएफआईडी सेकेट्री श्रीमती प्रीति पटेल द्वारा मुख्यमंत्री के विजन की सराहना
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी दो दिवसीय यूनाइटेड किंगडम की यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश में निवेश प्रोत्साहन तथा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में ब्रिटिश कम्पनियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटीज एक्सपर्टज के साथ राउण्ड टेबल कान्फ्रेंस के दौरान मध्यप्रदेश के शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने संबंधी कान्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज और यूनाइटेड किंगडम की इन्डस्ट्रियल बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित सेमीनार में प्रदेश में तेजी से हो रहे विकास कार्यों और यहाँ निवेश के संभावित क्षेत्रों की जानकारी प्रतिभागियों को दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यात्रा के अंत में फ्रेंडस ऑफ मध्यप्रदेश के यूनाइटेड किंगडम चेप्टर को भी संबोधित किया।
यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में हाल ही में भारत सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के लिये चिन्हांकित शहरों के विकास पर यूनाइटेड किंगडम की अनुभवी कम्पनियों के साथ राउण्ड टेबल कांफ्रेंस की। मुख्यमंत्री ने कांफ्रेंस में प्रदेश के शहरों के स्मार्ट सिटीज के रूप में विकास एवं अवसरों की जानकारी दी। यूनाइटेड किंगडम की कम्पनी ने स्मार्ट सिटीज विकसित करने संबंधी अपनी क्षमताओं का प्रस्तुतिकरण दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कम्पनियों को प्रदेश में निवेश का आमंत्रण दिया।
प्यूरिको द्वारा पीपीपी में स्किल डेवलपमेंट सेन्टर की स्थापना की सहमति
इसी दिन भारत के मूल निवासी और प्यूरिको फाउन्डेशन के चेयरमेन श्री रामनाथ पुरी के साथ वन-टू-वन चर्चा हुई। चर्चा के दौरान श्री पुरी ने मध्यप्रदेश में कौशल विकास के क्षेत्र में हब एवं स्पोक मॉडल के अंतर्गत कौशल विकास केन्द्र की स्थापना का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रस्ताव का स्वागत करते हुए सभी संभव सहयोग और प्रोत्साहन देने का आश्वासन दिया। श्री पुरी ने इंदौर में जीआईएस-2016 के पहले ही भोपाल और इन्दौर के समीप भूमि का चिन्हांकन कर पीपीपी मॉडल पर स्किल डेव्हल्पमेंट सेन्टर स्थापित करने की भी सहमति दी। उन्होंने इसके लिये मध्यप्रदेश शासन से एमओयू करने और जीआईएस में शामिल होने की सहमति दी
श्रीमती प्रीति पटेल से वन-टू-वन चर्चा
मुख्यमंत्री श्री चौहान की यूके की सेकेट्री ऑफ स्टेट फॉर इंटरनेशनल डिपार्टमेन्ट श्रीमती प्रीति पटेल से भी वन-टू-वन चर्चा हुई। चर्चा का मुख्य उद्देश्य ब्रिटेन तथा मध्यप्रदेश के बीच निवेश, तकनीकी सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूती देना रहा। चर्चा में यूके में भारत के राजदूत, भारत में यूके के उच्चायुक्त और भारत में डीएफआईडी के प्रमुख भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में सिंचाई, समूह जल प्रदाय योजना, ग्रुप हाउसिंग तथा ऊर्जा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से श्रीमती पटेल को अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने 'सबके लिये आवास' योजना को साकार करने में यूके से तकनीकी सहयोग और कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाने में सहयोग की अपेक्षा की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के विजन की सराहना
चर्चा के दौरान श्रीमती प्रीति पटेल ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के विजन की सराहना की। उन्होंने अगले छह माह में मुख्यमंत्री द्वारा व्यक्त अपेक्षाओं के संबंध में एक्शन प्लान और आउटपुट संबंधी योजना बनाने का आश्वासन दिया। श्रीमती पटेल ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा युवा उद्यमियों को तैयार करने के विजन को सराहते हुए इस दिशा में सभी संभव तकनीकी सहयोग और सहायता का आश्वासन दिया।
रोल्स रॉयस कम्पनी के साथ चर्चा
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रोल्स रॉयस कम्पनी के श्री मागहिं तमिलारासन के साथ वन-टू-वन बैठक की गयी। बैठक में कंपनी द्वारा डिफेन्स टेक्नोलॉजी एवं एनर्जी (वेस्ट टू एनर्जी) के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई। कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश में स्मार्ट सिटी के विकास एवं निवेश की संभावनाओं एवं शासन द्वारा टेंडर प्रक्रिया द्वारा वेस्ट टू एनर्जी जनरेशन के लिये संयंत्र लगाने की संभावना पर चर्चा की गयी।
सिक्युरिटी पेपर मिल की स्थापना के लिये म.प्र. उपयुक्त
डि ला रू कम्पनी के श्री मार्टिन सादेरलन और श्री रोबिन मेकेंजी के साथ बैठक में म.प्र. में सिक्यूरिटी पेपर मिल एवं आइडेंटिटी सॉफ्टवेयर के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अवगत करवाया कि सिक्यूरिटी पेपर मिल से संबंधित निवेश के लिए मध्यप्रदेश एक उपयुक्त डेस्टिनेशन हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिये प्रदेश द्वारा समस्त सहायता प्रदान की जाएगी।
फर्स्ट ग्रुप के साथ चर्चा
मुख्यमंत्री श्री चौहान की फर्स्ट ग्रुप के श्री टीम बुक्स्तो, श्री नार्मन मोलतू एवं श्री प्रसाद भाव के साथ वन-टू-वन चर्चा में ग्रुप द्वारा ब्रिटेन और अमेरिका में उनके द्वारा चलाई जा रही बस तथा रेल परियोजनाओं की जानकारी दी गयी। प्रदेश के नगरीय विकास आयुक्त श्री विवेक अग्रवाल ने प्रदेश में 2000 बसों का संचालन कर पूरे प्रदेश को एक बेहतर परिवहन उपलब्ध करने की परियोजना की जानकारी दी। फर्स्ट ग्रुप के प्रतिनिधियों द्वारा इन परियोजनाओं के टेंडर में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की गयी।
यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री श्री चौहान हिंदुजा ग्रुप ऑफ कम्पनीज के को-चेयरमेन श्री गोपीचंद हिंदूजा द्वारा आयोजित रात्रि भोज में ब्रिटेन के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ शामिल हुए। भोज में शामिल उद्योगपतियों को मुख्यमंत्री ने जीआईएस-2016 में आमंत्रित किया एवं मध्यप्रदेश में निवेश के लिये प्रेरित किया।
इन्डो-यूके हेल्थ इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधियों से भेंट
यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री श्री चौहान इन्डो-यूके इंस्टीटयूट ऑफ हेल्थ के प्रतिनिधि मंडल से मिले। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में 350 करोड़ की लागत से एक मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज एवं मल्टी सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल स्थापित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इंस्टीटयूट के प्रतिनिधियों द्वारा अगले सप्ताह में भोपाल के समीप भूमि चिन्हांकित कर आगामी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें यथासंभव सहायता प्रदान करने की बात कही।
जेसीबी कम्पनी से निवेश पर चर्चा
मुख्यमंत्री श्री चौहान की जेसीबी के प्रतिनिधि श्री फिलिप बोवेरत के साथ चर्चा के दौरान कम्पनी द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव आने पर यथासंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नाइन एल्म्स में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के कार्य एवं किंग्स क्रॉस स्टेशन की जीर्णोद्वार परियोजना का भी अवलोकन किया।
बिजनेस सेमीनार को संबोधन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कान्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज और यूके इंडस्ट्रीज एण्ड बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित सेमीनार को भी संबोधित किया। सेमीनार में 100 से अधिक निवेशक शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में मध्यप्रदेश में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने अक्टूबर में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2016 में सभी को आमंत्रित किया।
फ्रेंडस ऑफ एम.पी. के यूके चेप्टर को संबोधन
यात्रा के समापन पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लन्दन में फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश के चैप्टर को संबोधित किया। कार्यक्रम में लन्दन के डिप्टी मेयर श्री राजेश अग्रवाल एवं मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले उद्योगपतियों द्वारा भाग लिया गया। इस कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री ने इंदौर में अक्टूबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2016 में सभी को आमंत्रित किया।
लंदन से लौटने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का लंदन प्रवास से लौटने पर स्टेट हैंगर भोपाल पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री एल. गणेशन, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, भोपाल महापौर श्री आलोक शर्मा, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इसके पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान के आज सुबह मुंबई से ग्वालियर पहुँचने पर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया और ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने पुष्प-गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 25 सितंबर को भोपाल से मुंबई होते हुए 26 सितंबर को लंदन पहुँचे थे। श्री चौहान दो दिवसीय इस यात्रा पर यूके की सेकेट्री ऑफ स्टेट फॉर इंटरनेशनल डिपार्टमेन्ट श्रीमती प्रीति पटेल के निमंत्रण पर गये थे। उन्होंने 26 और 27 को लंदन में निवेशकों, कम्पनियों से भेंट की और अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की। श्री चौहान 27 सितंबर की रात को लंदन से रवाना होकर 28 को मुंबई पहुँचे थे। वे मुंबई से आज प्रात: ग्वालियर आये और वहाँ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर शाम को भोपाल लौटे।