top header advertisement
Home - व्यापार << कारोबार में आया उछाल, सेंसेक्स 145 अंक ऊपर, निफ्टी 8790 के आसपास

कारोबार में आया उछाल, सेंसेक्स 145 अंक ऊपर, निफ्टी 8790 के आसपास


आज के कारोबार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 145 अंक और निफ्टी 45 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे और मझोले शेयरों भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी के सभी अहम इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बाजार को बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी और मेटल शेयरों के सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है।

बाजार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसी का मिड कैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बैंकिंग शेयरों में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 19750 के स्थर के आसपास दिख रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.9 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.2 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है। निफ्टी के ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.9 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.6 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.3 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।   

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145 अंक यानि 0.5 फीसदी बढ़त के साथ 28440 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 45 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 8790 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी, गेल, रिलायंस, हीरो मोटो, बजाज ऑटो, आशर मोटर्स और यश बैंक सबसे ज्यादा 2.03-1.2 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि भारती एयरटेल, विप्रो, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज, अरबिंदो फार्मा और टाटा पावर जैसे दिग्गज शेयरों में 0.7-0.2 फीसदी की गिरावट आई है।

स्मॉलकैप शेयरों में एमसीएक्स इंडिया, मेटलिक्स फोर्जिंग, फोर्स मोटर्स, डेटा मेटिक्स और गुडइयर सबसे ज्यादा 10.3-7.3 फीसदी तक उछले हैं। मिडकैप शेयरों में एमआरएफ, इंडिया बुल्स हाउसिंग, रिलायंस कैपिटल, बजाज फिनसर्व और केनरा बैंक सबसे ज्यादा 2.8-1.7 फीसदी तक बढ़े हैं।

Leave a reply