बढ़त के साथ सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 8750 के ऊपर
आज बाजार में कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स में करीब 100 अंक और निफ्टी में 30 अंक की बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती दिख रही है। आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।
बाजार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स भी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है।
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 19660 के स्तर के करीब दिख रहा है। वहीं निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.3 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में भी 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबर हो रहा है। जबकि बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। चौतरफा खरीदारी के इस महौल में निफ्टी के ऑटो, मेटल, फार्मा और आईटी इंडेक्स में सबसे ज्याद बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 100 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 28400 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक की बढ़त के साथ 8755 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में रिलायंस, टीसीएस, बजाज आटो, कोल इंडिया, इंफोसिस, अरबिंदो, जी एंटरटेनमेंट और कोटक महिंद्रा सबसे ज्यादा 1.8-0.9 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, गेल, आईटीसी, एचडीएफसी, टाटा पावर, भारती इंफ्रा और आइडिया जैसे दिग्गज शेयरों में 1.5-0.3 फीसदी की कमजोरी आई है।
स्मॉलकैप शेयरों में ग्लोबस स्पिरिट, एमसीएक्स इंडिया, नोसिल, श्रेयस शिपिंग और एसएमएस फार्मा सबसे ज्यादा 9.9-6.08 फीसदी तक उछले हैं। मिडकैप शेयरों में श्रीराम सिटी, रिलायंस कैपिटल, टोरेंट फार्मा, सन टीवी और जी एंटरटेनमेंट सबसे ज्यादा 6.4-1.7 फीसदी तक बढ़े हैं।