top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सुरक्षा कारणों से बाघिन पन्ना से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व स्थानांतरित

सुरक्षा कारणों से बाघिन पन्ना से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व स्थानांतरित



 पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने दिसम्बर, 2013 में बाघिन पी-213 से जन्मी बाघिन को सुरक्षा की दृष्टि से सफलता से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित कर दिया है। बाघिन पन्ना-213 (23) शुरू से ही अपनी माँ के आसपास रह रही थी। कुछ माह से अपनी पृथक टेरिटरी की तलाश में यह पन्ना कोर-परिक्षेत्र से सटे बफर क्षेत्र के ग्राम कोनी, बिलहरा, गहदरा आदि के आसपास घूम रही थी, जो बाघिन, मवेशी और लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं था। बफर क्षेत्र में वन घनत्व की स्थिति अच्छी नहीं है। आसपास गाँव होने से बाघिन पर नियंत्रण लगातार कठिन होता जा रहा था। ऐसे में वन विभाग ने इसे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शिफ्ट करने का निर्णय लिया।

स्थानांतरित बाघिन पन्ना-213 (23) बाघिन टी-2 की पहली संतान बाघिन पी-213 के दूसरे लिटर की तीसरी संतान है। इसके साथ जन्मे पी-213 (21) एवं पी-213 (22) रिजर्व से बाहर डिस्पर्स हो चुके हैं।

Leave a reply