मुख्यमंत्री श्री चौहान की लंदन में श्रीमती प्रीति पटेल से मुलाकात
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज लंदन में यूनाइटेड किंगडम की सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर इंटरनेशनल डेव्हलपमेंट श्रीमती प्रीति पटेल से मुलाकात की। श्री चौहान ने श्रीमती पटेल से स्मार्ट सिटी, नदी को जोड़ने और आधारभूत ढाँचों के विकास के लिए परस्पर सहयोग पर चर्चा की। श्रीमती पटेल ने मुख्यमंत्री को कौशल विकास के क्षेत्र में डीएफआईडी, पीपीपी और कम लागत के आवास के निर्माण में भागीदारी का आश्वासन दिया।