ईरान में मध्यप्रदेश की बाग प्रिंट हस्तकला का प्रदर्शन 23 से 28 सितम्बर तक
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पकार श्री खत्री होंगे शामिल
ईरान में मध्यप्रदेश की मशहूर बाग प्रिंट हस्तकला का प्रदर्शन 23 से 28 सितम्बर तक किया जाएगा। राष्ट्रीय मेरिट पुरस्कार प्राप्त शिल्पकार श्री मोहम्मद बिलाल खत्री ईरान के इस्फ़हान शहर में 23 से 28 सितम्बर तक धार जिले की बाग प्रिंट हस्तकला का प्रदर्शन करेंगे। श्री खत्री इस दौरान सिमुर्घ् इंटरनेशनल हेंडीक्राप्ट्स एक्जीबिशन में ईरानवासियों को मध्यप्रदेश की बाग प्रिंट कला से रू-ब-रू करायेंगें। यह प्रदर्शनी वर्ल्ड क्राफ्टस काउंसिल की 18वीं जनरल एसेम्बली पर की जा रही है। शिल्पकार श्री खत्री नायाब बाग प्रिंट चटाइयाँ और स्कार्फ का भी ईरान प्रदर्शनी में प्रदर्शन करेंगे।
देश के मात्र 4 शिल्पकार ईरान में अपनी हस्तकला का प्रदर्शन करेंगे। इनमें मध्यप्रदेश से श्री बिलाल खत्री, राजस्थान से एक तथा कश्मीर से दो शिल्पकार शामिल हैं।