राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने किया श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान
शिक्षक का कोई विकल्प नहीं
राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने मानस भवन में दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 110 स्कूल के 110 श्रेष्ठ शिक्षक को सम्मानित किया। उन्होंने शॉल-श्रीफल, मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षक का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी किसी भी बड़े पद पर पहुँच जाये, लेकिन उस पद पर पहुँचाने वाला शिक्षक ही होता है। श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षक इस बात का ध्यान रखें कि विद्यार्थी कक्षा में सिर्फ ब्लेक-बोर्ड पर लिखी गयी किताबी बातें ही नहीं, बल्कि आपके आचरण और व्यवहार से भी सीखता है। उन्होंने कहा कि जीवन में पढ़ाते तो बहुत शिक्षक हैं, लेकिन याद वही रहता है, जिसने जीवन की दिशा बदलने की कोशिश की। श्री गुप्ता ने कहा कि आपके कार्यों से ही पीढ़ियाँ बिगड़ेंगी या सुधरेंगी। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।