प्रदेश में शिक्षण सत्र 2016-17 में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन लागू
उज्जैन। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षण सत्र 2016-17 से कक्षा 9 एवं 10 में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रक्रिया लागू करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में विभाग ने विस्तृत निर्देश जारी किये हैं।
शिक्षण सत्र 2016-17 से कक्षा 9 एवं 10 वीं की वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों की गणना में वेस्ट ऑफ फाइव पद्धति अपनाई जाएगी। इसके अन्तर्गत जिन 6 विषय में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा ली जाती है, उनमें से जिन 5 विषय में विद्यार्थी के सबसे अधिक अंक होंगे, परीक्षा परिणाम की गणना के लिए उन पाँच विषय को ही लिया जायेगा।