top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से जरूरतमंदों की सेवा की अपील की

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से जरूरतमंदों की सेवा की अपील की


मुख्यमंत्री श्री चौहान दिव्यांगों की सेवा करेंगे
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस पर दिव्यांग बच्चों की सेवा करके सेवा दिवस की शुरूआत करेंगे। इसके लिये श्री चौहान कुष्ठ आश्रम और शासकीय दृष्टि एवं श्रवण-बाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिव्यांगों के बीच पहुँचेंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी जरूरतमंदों की सेवा की अपील की है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान 17 सितम्बर को प्रात: 9.30 बजे स्पर्श भवन, परी बाजार, भोपाल स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण-बाधित विद्यालय में आयोजित सेवा दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे यहाँ पर दिव्यांग बच्चों की सेवा करेंगे और उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे। साथ ही प्रात: 10 बजे महात्मा गाँधी कुष्ठ रोग आश्रम गाँधी नगर पहुँचकर कुष्ठ रोग पीड़ितों की भी सेवा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने जरूरतमंद और कमजोर वर्ग की सेवा में योगदान देने का प्रदेशवासियों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों के कल्याण के लिये अपनी सामर्थ्य अनुसार निरंतर प्रयास करने का संकल्प लें। ऐसे कल्याणकारी कार्यों एवं जनसेवा से आत्मिक सुख और आनंद की अनुभूति होती है।

Leave a reply