डी.एल.एड. की रिक्त सीटों पर प्रवेश का एक और अवसर
प्रदेश में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी.एल.एड.) में रिक्त रह गई सीटों पर प्रवेश के लिये उम्मीदवारों को सरकारी और प्रायवेट कॉलेज के चयन के लिये एक और अवसर दिया जा रहा है।
संस्थावार रिक्त सीटों की संख्या एम.पी.ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करवायी गई हैं। पूर्व से पंजीकृत इच्छुक उम्मीदवार इस पोर्टल पर संस्था का चयन कर रिक्त सीटों की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। संस्था के चयन की प्रक्रिया 15 सितम्बर से आरंभ हो गई है। संस्था का चयन 18 सितम्बर तक किया जा सकेगा। चयनित उम्मीदवार की सूची 20 सितम्बर तक पोर्टल पर प्रदर्शित हो जायेगी।