top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << राज्य की 6 बोलियों को समृद्ध करने एक-एक लाख का पुरस्कार

राज्य की 6 बोलियों को समृद्ध करने एक-एक लाख का पुरस्कार



हिन्दी भाषा सम्मान अलंकरण समारोह में पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री पटवा
पर्यटन एवं संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने आज रवीन्द्र भवन में हिन्दी भाषा सम्मान अलंकरण समारोह में कहा कि राज्य की बुन्देली, निमाड़ी, गोंडी, मालवी, बघेली और भीली बोली को समृद्ध और विकसित करने में योगदान देने वालों को एक-एक लाख रूपये के पुरस्कार संस्कृति विभाग द्वारा दिये जायेंगे। अलंकरण समारोह में प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव, आयुक्त संस्कृति श्री राजेश मिश्रा और हिन्दी भाषा के विकास के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले सम्मानित विद्वतजन मौजूद थे।

मंत्री श्री पटवा ने गूगल सर्च इंजन को वर्ष 2015-16 का प्रौद्योगिकी सम्मान, डॉ. सुरेश चंद्र शुक्ल को निर्मल वर्मा सम्मान, डॉ. रिचर्ड के. बार्ज को फॉदर कामिल बुल्के सम्मान, डॉ. पुरूषोत्तम भट्ट चक्रवर्ती को गुणाकर मुले सम्मान और प्रो. सूरपेननि शेषारत्नम को हिन्दी सेवा सम्मान प्रदान किया। सम्मान स्वरूप में सभी को एक-एक लाख की धनराशि, प्रशस्ति-पत्र और शाल भेंट किया गया।

मंत्री श्री पटवा ने कहा कि हिन्दी भाषा के विकास के लिए राज्य सरकार और विशेषकर संस्कृति विभाग द्वारा लगतार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को हिन्दी की ओर प्रेरित करने की जिम्मेदारी हम सबकी है।

Leave a reply