top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विदिशा में बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विदिशा में बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की



भण्डारे में कन्याओं को भोजन प्रसादी परोसी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विदिशा में सप्तनीक बाढ़ वाले गणेश जी की पूजा-अर्चना की। उन्होंने यज्ञ में पूर्णाहुति दी।

विदिशा में बेतवा नदी के तट पर स्थित श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी से गणेश जी की विशेष पूजा-अर्चना चल रही है। मंदिर प्रागंण में श्रीरामचरित मानस का अखण्ड पाठ भी किया जा रहा था। पाठ का आज समापन हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दोहा चौपाई का गायन किया।

बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के अवसर पर मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री रामपाल सिंह राजपूत, राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग, श्री सूर्यप्रकाश मीणा, भोपाल सांसद श्री अलोक संजर, सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर और जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

भण्डारा

मंदिर परिसर में कन्या भोज तथा भण्डारा में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपत्नीक कन्याओं को भोजन प्रसादी परोसी।

Leave a reply