top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मन की बात में प्रधानमंत्री की अपील, व्यापारी-मूर्ति निर्माता भी करें पीओपी का विरोध

मन की बात में प्रधानमंत्री की अपील, व्यापारी-मूर्ति निर्माता भी करें पीओपी का विरोध


पर्यावरण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने प्रदेशवासियों, मूर्ति‍निर्माता और व्यापारियों से गणेशोत्सव में केवल मिट्टी के गणेश जी की स्थापना की अपील की है। श्री आर्य ने मूर्ति निर्माता और व्यापारियों से पीओपी का विरोध करने का अनुरोध किया है। श्री आर्य ने कहा कि पीओपी मूर्तियों का विसर्जन तालाबों, कुंडों की जलभराव क्षमता को घटाने के साथ रासायनिक रंगों का दुष्प्रभाव मनुष्य एवं पशुओं में अनेक रोगों को जन्म देता है। मिट्टी की मूर्ति का उपयोग करने में शुरु में थोड़ी दिक्कतें हो सकती हैं जो धीरे-धीरे दूर हो जायेंगी। इनका विसर्जन भी घर में ही किया जा सकता है।

मन की बात में प्रधानमंत्री की अपील
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी रविवार को 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में इसे प्रमुखता से रखते हुए कहा है कि गणेश उत्सव में हमें पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेने की आवश्यकता है। श्री आर्य ने कहा कि प्रदेश में सभी कलेक्टर को पर्यावरण विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर द्वारा अपने स्तर पर कार्यवाही की जा रही है।

बच्चों को संस्कारित करें
अभियान में अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ने के निर्देश दिए। श्री आर्य ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मिट्टी, गोबर, सुपारी को गणेश का प्रतीक बनाकर पूजने की परंपरा रही है। मंगल कलश में बनने वाला स्वास्तिक भी गणेश ही माना जाता है। बच्चों को मिट्टी की प्रतिमा बनाना सिखायें और पीओपी के दुष्परिणामों से अवगत करवायें। श्री आर्य ने कलेक्टर्स को मिट्टी गणेश मूर्ति निर्माण अभियान में अधिक से अघिक बच्चों को जोड़ने के निर्देश दिए।

एप्को-माटी कला बोर्ड दे रहा है नि:शुल्क प्रशिक्षण
एप्‍को और माटी कला बोर्ड द्वारा नागरिकों को मिट्टी से गणेश मूर्ति बनाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा कई संगठन, संस्थाएँ और अशासकीय संस्थाएँ भी मिट्टी की मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण दे रही है।
सुनीता दुबे

Leave a reply