महिलाओं को सशक्त बनाने तेजस्वनी कार्यक्रम पूरे प्रदेश में लागू होगा
मध्यप्रदेश सरकार एवं आईफेड के सहयोग से संचालित तेजस्विनी कार्यक्रम अब पूरे प्रदेश में लागू होगा। तेजस्विनी योजना अभी छह जिले पन्ना, बालाघाट, टीकमगढ़, डिण्डोरी, छतरपुर और मण्डला में संचालित की जा रही है।
महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस से आज मध्यप्रदेश प्रवास पर आये आइफेड फॉलोअप मिशन दल ने मुलाकात की। चर्चा में तेजस्विनी कार्यक्रम के जरिये आदिवासी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के प्रयासों को छ: जिले में मिली सफलता पर आईफेड फॉलोअप मिशन ने संतोष जताया। चर्चा के बाद तेजस्विनी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को प्रदेश के सभी जिले में लागू करने पर सहमति बनी।
तेजस्विनी योजना इंटरनेशनल फण्ड फॉर एग्रीकल्चर डेव्हलपमेंट (IFAD) के वित्तीय सहयोग से चलायी जा रही है। दृष्टि-पत्र-2018 में तेजस्विनी कार्यक्रम का विस्तार कर पूरे प्रदेश में तेजस्विनी मॉडल लागू करने का संकल्प था। कार्यक्रम के प्रथम चरण में नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, खण्डवा और बुरहानपुर जिले को शामिल किया गया है।