जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने की आपदा प्रभावित परिवारों से भेंट
सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश
जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के आपदाग्रस्त परिवारों से भेंट कर उन्हें आर्थिक सहायता मंजूर की। मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया जिले के ग्राम बड़ौनी एवं उदगवाँ पहुँचकर प्रभावितों से भेंट की। उन्होंने ग्राम जिगना के श्री काशीराम अहिरवार को आर्थिक सहायता स्वीकृत की। मंत्री डॉ. मिश्रा ने इसी क्रम में उदगवाँ निवासी श्री सोवरन सिंह बुंदेला से भेंट की। आकाशीय बिजली गिरने के फलस्वरूप श्री बुन्देला की बेटी सुश्री पूनम का गत शुक्रवार आकस्मिक निधन हो गया।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने बुन्देला परिवार के लिए चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की और अधिकारियों से अविलम्ब राहत राशि दिलवाने को कहा। उन्होंने श्री फूल सिंह को भी एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। श्री फूल सिंह की पत्नी श्रीमती जानकीबाई का इस सप्ताह विद्युत करंट लगने से निधन हो गया था।