top header advertisement
Home - धर्म << अवंति पाश्र्वनाथ मंदिर में शुरू हुई नौ दिनी नवकार आराधना

अवंति पाश्र्वनाथ मंदिर में शुरू हुई नौ दिनी नवकार आराधना



उज्जैन। अवंति पाश्र्वनाथ मंदिर दानीगेट पर सोमवार से नौ दिनी नवकार
आराधना प्रारंभ हुई। जैन सोशल ग्रुप अरिहंत द्वारा आयोजित इस आराधना में
प्रति दिन सोने चांदी के आकर्षक गिफ्ट लकी ड्रा द्वारा प्रदान किये
जायेंगे।
ग्रुप की अंजू सुराणा के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे से नौ दिनी नवकार
आराधना का शुभारंभ हुआ। इस दिन बम्पर प्राइज प्रियदर्शनी अभिनन्दन
कंकरेचा को मिला। साथ ही अन्य नो गिफ्ट भी प्रदान की गई। आज विशेष
उपस्थिती तीन महिला मंडलो की रही। श्री राजेंद्र बहु परिषद नमक मंडी,
चंदना बहु मंडल नया पूरा और राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर नयापुरा की रही।
करीब 500 आराधकों ने प्रभावना का लाभ लिया। आज के प्रथम गिफ्ट के
प्रायोजक लक्ष्मी दैवी अनुपकुमार जैन थे। द्वितीय के सरिता यसवंत
रत्नबोहरा, तृतीय सुरेश कुमार रमेश कुमार गादिया की और से था। साथ ही
प्रभावना कैलाश चंद्र जिनेश कुमार सराफ की और से थी। इस मोके पर पुखराज
चोपड़ा, मनोज सुराणा, धर्मेन्द्र जैन, अंजू सुराणा, प्रदीप नाहटा, रमेश
चोपड़ा, अशोक दरड़ा, ललित कोठारी, महेश घुगरिया, ज्ञानचंद्र जैन, अजय
बम्बोरी, दवेंद्र बम, संतोष सालेचा, राकेश बांठिया, वीरेंद्र गोलेछा,
अजित सुराणा, पंकज फफरीया, मनीषा कोठारी, संजय सकलेचा, गोरधन नागलेचा,
राजेंद्र मठठा, ललित मेहता आदि उपस्थित थे।

Leave a reply