top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << वर्षा के बावजूद कठौतिया ट्रेकिंग का युवाओं ने जमकर लुत्फ उठाया

वर्षा के बावजूद कठौतिया ट्रेकिंग का युवाओं ने जमकर लुत्फ उठाया



ईको-पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा कठौतिया जंगल केम्प में एक-दिवसीय ट्रेकिंग केम्प में 28 प्रतिभागी ने ट्रेकिंग और प्राकृतिक साहसिक गतिविधियों में भारी वर्षा के बावजूद बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने 12 किलोमीटर ट्रेकिंग के साथ रॉक पेन्टिंग्स, वॉटर-फॉल और मनोरम प्राकृतिक छटाओं का भरपूर आनंद लिया।

अंतर्राष्ट्रीय-स्तर के रॉक-पेन्टिंग्स विशेषज्ञ श्री नारायण व्यास ने प्रतिभागियों को रॉक-पेन्टिंग्स की बारीकी से जानकारी दी। गाइड श्री रवि जाटव ने प्रतिभागियों को क्षेत्र के इतिहास, वहाँ पाये जाने वाले पेड़-पौधे, जंगली जानवरों की जानकारी दी। ट्रेकिंग केम्प से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलता है। बोर्ड प्रतिभागियों से मिलने वाली पूरी राशि स्थानीय ईको-पर्यटन समिति को दे देता है, जो खाना खिलाना, जंगल घुमाना और साहसिक गतिविधियों में प्रतिभागियों का भरपूर साथ देते हैं।

अविस्मरणीय रहा केम्प

ट्रेकिंग केम्प में भाग लेने वाले बीएसएस कॉलेज के छात्र श्री शुभम सिंह और एक प्रसिद्ध कम्पनी में कार्यरत श्री सुशील परास्थे कहते हैं कि केम्प बहुत ही रोमांचक, रोचक और आल्हादकारी था। हमने इतना एन्ज्वाय किया कि पूरी जिन्दगी याद रहेगा।

अंत में ईको-पर्यटन बोर्ड के आपरेशन मैनेजर श्री अरुण रॉय ने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये।

Leave a reply