मनरेगा के लम्बित कार्यों को शीघ्र पूरा करें
ग्रामीण विकास मंत्री श्री भार्गव ने की समीक्षा
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने मनरेगा के लम्बित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने एवं सी.एम. हेल्प-लाइन तथा अन्य शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये हैं। मंत्री श्री भार्गव आज ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा कर रहे थे। श्री भार्गव ने कहा कि मनरेगा से लाभान्वित हितग्राहियों एवं पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी ग्राम पंचायत के सूचना-पटल पर प्रदर्शित की जाये। ग्राम पंचायत के अंतर्गत स्थित गाँव में भी विद्यालयों या सामुदायिक भवनों में इस जानकारी को प्रदर्शित किया जाये।
आयुक्त मनरेगा द्वारा बताया गया कि इस वित्त वर्ष में मनरेगा में 481 लाख मानव-दिवस रोजगार का सृजन किया गया है। योजना में अब तक 1,760 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं। अब तक 8,296 फार्म पोण्ड तथा 12 हजार 308 कुएँ बनाये जा चुके हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री राधेश्याम जुलानिया, प्रमुख सचिव श्रीमती नीलम शमी राव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
के.के. जोशी