top header advertisement
Home - धर्म << वेदांग ज्योतिष शिरोमणी की उपाधी से सम्मानित होंगे पं. श्यामनारायण व्यास

वेदांग ज्योतिष शिरोमणी की उपाधी से सम्मानित होंगे पं. श्यामनारायण व्यास



उज्जैन। आज बाबा गुमानदेव हनुमान के शिखर पर ध्वज अर्पण एवं अष्ट
चिरंजीवियो का विशेष पूजन किया जाएगा। साथ ही पं. श्यामनारायण व्यास को
वेदांग ज्योतिष शिरोमणी की उपाधी से सम्मानित किया जायगा।
पं. चंदन गुरू के अनुसार दोपहर 12 बजे हवन एवं सायं 7 बजे बाबा गुमानदेव
हनुमान की महाआरती की जाएगी। हेमंत पारीक के अनुसार आज प्रसिद्ध
ज्योतिषाचार्य एवं पंचांगकर्ता अनुष्ठान मंडपम ज्योतिष अकादमी भोपाल के
अध्यक्ष ज्यो. पं. श्यामनारायण व्यास का जन्मदिवस भी है। जन्मदिवस के
अवसर पर शहर के गणमान्यजनों एवं संस्थाओं द्वारा पं. व्यास का स्वागत
सम्मान भी किया जाएगा।

 

Leave a reply