top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम गोरा घाट से शुरू की तिरंगा यात्रा

जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम गोरा घाट से शुरू की तिरंगा यात्रा



ग्रामवासियों ने भी की यात्रा में भागीदारी
जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने 4 दिवसीय तिरंगा यात्रा के दूसरे दिन आज दतिया जिले के ग्राम गोरा घाट से यात्रा प्रारंभ की। यात्रा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। मंत्री डॉ. मिश्रा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा रविवार 20 अगस्त को भी जिले के ग्रामों में जाएगी।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने गोरा घाट में ग्रामवासियों से कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों और देश भक्त जनता ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। आज स्वतंत्रता के सत्तरवें वर्ष में विकास की यात्रा में हर नागरिक को भागीदारी करनी है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया जिले के क्रांतिकारी डॉ. भगवानदास माहौर और शहीद श्री निर्भय सिंह लोधी के कृतित्व का उल्लेख करते हुए राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए प्राणों का उत्सर्ग करने वाले समस्त शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। तिरंगा यात्रा में अनेक जन-प्रतिनिधि और निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a reply