शहरी क्षेत्र में विद्युत वितरण प्रणाली की मजबूती पर 512 करोड़ खर्च होंगे
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के शहरी क्षेत्र में 512 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्य आने वाले समय में शुरू किये जायेंगे। इससे शहरी क्षेत्र की विद्युत वितरण व्यवस्था मजबूत होने के साथ उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिलेगी। ब्रेकडाउन कम होंगे और प्रणाली के अप ग्रेडेशन से उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
इंटीग्रेटेड पॉवर डेव्हलपमेंट स्कीम में पॉवर, वितरण ट्रांसफार्मर, ए.बी. केबल, कण्डक्टर और मीटर, नये विद्युत उप-केन्द्र, 33/11 के.व्ही. नई लाइनों को बिछाने और निम्न-दाब लाइनों के कण्डक्टर को उच्च क्षमता में बदलने, बंद/खराब मीटर को बदलने आदि के कार्य किये जायेंगे। भोपाल में 165 करोड़ के काम करवाये जायेंगे। भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्र एवं रायसेन, औबेदुल्लागंज, नसरुल्लागंज आदि में 47 करोड़ रुपये, विदिशा में 30 करोड़, होशंगाबाद में 31 करोड़, बैतूल में 6 करोड़ 50 लाख, राजगढ़ में 17 करोड़, ग्वालियर एवं दतिया में 99 करोड़, भिण्ड में 38 करोड़, मुरैना में 32 करोड़, गुना में 19 करोड़, शिवपुरी में 17 करोड़ एवं श्योपुर में 12 करोड़ रुपये के काम करवाये जायेंगे।