ई.एस.आई. हॉस्पिटल में मरम्मत और साफ-सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी
श्रमिकों और कामगारों के उपचार के लिये राज्य में संचालित हॉस्पिटल में मरम्मत कार्य और साफ- सफाई में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हॉस्पिटल समय से खुले और उपचार में कोताही न हो। यह भी जरूरी है कि हॉस्पिटल में पर्याप्त साफ-सफाई रखी जाये। जहाँ कहीं भी मरम्मत की जरूरत है वहाँ मरम्मत करवायें। निर्देश खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण एवं श्रम मंत्री श्री ओम प्रकाश धुर्वे ने इन्दौर में कर्मचारी राज्य बीमा सेवाओं की चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा बैठक में दिए।
श्री धुर्वे ने कहा कि साफ-सफाई और मरम्मत जैसे कार्यों में पर्याप्त ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा सेवाओं में संचालित सभी 7 हॉस्पिटल और 42 औषधालय में वह स्वयं भी निरीक्षण के लिये पहुँचेंगे। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और अव्यवस्था मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
संचालक डॉ.बी.एल. बंगेरिया ने कहा कि वह स्वयं हॉस्पिटल और औषधालयों का निरीक्षण कर व्यवस्था को बेहतर बनायेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिन स्थान पर ई.एस.आई. हॉस्पिटल नहीं है वहाँ पर निजी हॉस्पिटल में उपचार की सुविघा कर्मचारियों को मिलती है।