top header advertisement
Home - धर्म << उपचार के बाद मुनि रमेश कुमार डालगणी भवन पहुंचे

उपचार के बाद मुनि रमेश कुमार डालगणी भवन पहुंचे



उज्जैन। आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनिश्री रमेश कुमार 31 जुलाई से भिन्न समाचारी में रहकर उज्जैन चैरिटेबल होस्पिटल में इलाज करा रहे थे। मुनिश्री के बायें पैर में पोइजन फैल गया था। डाॅ. सुधीर ग्वालीकर व डाॅ. साबिर हुसैन की देखरेख में पैर का ऑपरेशन हुआ। सात जगह कट लगाकर खराब खून को निकाला गया। गुरूवार को आचार्यश्री डालगणी भवन में पहुंच गये हैं। यहां मुनिश्री के स्वास्थ्य के कुशलक्षेम पूछने के लिए उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह वर्मा नयापुरा स्थित आचार्य डालगणी भवन पहुंचे।
एसपी से भेंटवार्ता में मुनि रमेश कुमार व समण सिद्धप्रज्ञ जी ने अणुव्रत प्रेक्षाध्यान जीवन विज्ञान की जानकारी दी। एसपी मनोहरसिंह ने मुनिश्री से प्रभावित होकर उसी समय पांच दिवसीय प्रेक्षाध्यान योग शिविर के लिए स्वीकृति प्रदान की । इस शिविर में पुलिस के जवान भाग लेंगे। इस अवसर पर पारस आंचालिया, अभय बोरदिया भी उपस्थित थे। साहित्य व यंत्र भेंट कर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया गया। मुनि रमेश कुमार की सेवा में समण सिद्धप्रज्ञ का विशेष सहयोग रहा। चैरिटेबल हाॅस्पिटल में डाक्टर, नर्स व पूरे स्टाफ के साथ ट्रस्टी नरेन्द्र छाजेड़, प्रदीप छाजेड़ का निष्ठापूर्वक सहयोग रहा।
सादर प्रकाशनार्थ

 

Leave a reply