बाजार का कमजोर रूख, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट
बाजार में आज कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 26 अंकों की मामूली गिरावट के साथ सपाट करोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 0.1 फीसदी टूटकर 8700 के नीचे आ गया है। वहीं मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी भी करीब 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 18,920 के नीचे कारोबार गया है।
एनएसई का मिडकैप 50 इंडेक्स 0.2 फीसदी टूटा है और करीब 3,714 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.2 फीसदी लुढ़कर 12800 के नीचे आ गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 12373 के स्तर पर सपाट कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरियल आधार पर देखें तो फार्मा को छोड़ बाकी सभी सेक्टर लाल निशाल के साथ करोबार करते नजर आ रहे है। इनमें सबसे ज्यादा कमजोरी मीडिया शेयर टूटे है और करीब 0.9 फीसदी की गिरावट दिखा रहे हैं। मीडिया के अलावा एफएमसीजी, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी शेयर भी काफी टूटे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.09 फीसदी यानी 26.59 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 28155 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 0.13 फीसदी यानी 11.75 अंकों की उछाल के साथ 8699 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान टाटा पावर, ल्यूपिन, टाटा मोटर्स डीवीआर और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में 2.2-0.9 फीसदी की तेजी आई है। वहीं आइडिया सेल्यूलर, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, और आईटीसी जैसे दिग्गज शेयर 3.7-0.7 फीसदी की गिरावट दिखा रहे हैं।