top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << हाथियों को तरोताजा करने पेंच में लगा रेजुविनेशन केम्प

हाथियों को तरोताजा करने पेंच में लगा रेजुविनेशन केम्प



पेंच टाइगर रिजर्व के हाथी पर्यटकों की बेहतर सेवा कर सकें, इसके लिये आज से रेजुविनेशन केम्प शुरू हुआ। कर्माझिरि परिक्षेत्र के आवरघानी बीट में 8 अगस्त तक चलने वाले इस केम्प में आज से हाथियों की विशेष आवभगत शुरू हुई। रिजर्व में 5 हाथी हैं, जिनमें जंगबहादुर नाम का एक हाथी और सहारुन, दामिनी, सरस्वती नाम की हथनी और एक बच्चा गणेश शामिल हैं।

आज पार्क में सुबह चाराकटर ने हाथियों को नहला कर उनके पैरों और सिर में नीम के तेल की मालिश की और तिलक लगाया। हाथियों को आज विशेष खुराक में मक्का, आम, केला, नारियल, सेव, गुड़ आदि दिया गया। वन्य-प्राणी चिकित्सक ने हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया और महावतों को हाथियों के रख-रखाव के लिये विशेष निर्देश दिये।

 

Leave a reply