top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << पाठ्यक्रम में सुधार के लिये मंत्री को अपनी राय सीधे भेज सकेंगे छात्र

पाठ्यक्रम में सुधार के लिये मंत्री को अपनी राय सीधे भेज सकेंगे छात्र



शैक्षणिक केलेण्डर का कठोरता से पालन हो
उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया बी.यू. के स्थापना दिवस समारोह में
उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि शैक्षणिक केलेण्डर का कठोरता से पालन किया जाये। शैक्षणिक गुणवत्ता को आधार बनाकर कक्षा में अध्यापन के लिये काम हो। श्री पवैया ने यह बात बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के 46वें स्थापना दिवस समारोह में कही। उन्होंने कहा कि परीक्षा समय पर हो और परिणाम भी समय पर आये। शिक्षकों की उपस्थिति और विद्यार्थियों के शिक्षा का स्तर उच्च होना चाहिये।

श्री जयभान सिह पवैया ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया और नियुक्ति में पारदर्शिता के साथ काम हो। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन, अध्यापक और विद्यार्थी मिलकर उच्च शिक्षा को शिक्षा जगत में नई ऊँचाई पर पहुँचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि परितर्वन से गुणवत्ता में सुधार आता है। इसका आधार विद्यार्थियों की कक्षा से ही शुरू होना चाहिये।

श्री पवैया ने कहा कि छात्रों और कर्मचारियों को अपनी बात रखने का नैसर्गिंक अधिकार है, लेकिन शिक्षा का माहौल नहीं बिगड़ना चाहिये। उन्होंने छात्रों से पाठ्यक्रम में शिक्षण गुणवत्ता और परिवर्तन के लिये सुझाव भी माँगे। उन्होंने कहा कि छात्र अपनी राय सीधे उनको भेज सकते हैं। पाठ्यक्रमों को रिवाइज करने का काम किया जायेगा। रोजगारमूलक शिक्षा की जरूरत है कौशलयुक्त युवा तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। साथ ही नैतिक शिक्षा देने की भी जरूरत है। अगले सत्र् से प्रयास होगा कि यह भी पाठ्यक्रम में शामिल हो।

श्री पवैया ने कहा कि शिक्षा और विद्या अलग-अलग है। शिक्षा पाठ्यक्रम का भौतिक ज्ञान है, जो डिग्री-डिप्लोमा दिलवाती है। वहीं विद्या विद्यार्थी को विद्यावान बनाकर अंतर शक्ति देती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के व्यक्तित्व को तराशने का काम शिक्षकों को करना चाहिये। उनमें शिष्टाचार, आत्मविश्वास, सकारात्मक ऊर्जा का संचार होना चाहिये। उन्होंने कहा कि कठिन दौर से निकलकर बढ़ने वाले व्यक्ति इतिहास रचते हैं।

मंत्री श्री पवैया ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले विद्यार्थियों और 25 वर्ष की सेवा देने वाले अधिकारी-कर्मचारी और शिक्षकों को सम्मानित किया। श्री पवैया ने प्रो. आशा शुक्ला, प्रो. एस.एन.चौधरी और प्रो. अशोक मुंजाल की पुस्तकों का विमोचन भी किया।

समारोह में कुलपति श्री एम.डी.तिवारी ने स्वागत भाषण दिया। शिक्षक संघ अध्यक्ष श्रीमती नीरजा शर्मा और कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री सुधीर ठाकरे ने भी अपनी बात रखी। डॉ. एच.एस. त्रिपाठी ने अभार माना।

Leave a reply