top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश की ऑनलाइन लाटरी दो अगस्त को

प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश की ऑनलाइन लाटरी दो अगस्त को



 
प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए प्रायवेट स्कूलों की सीट्स के आवंटन की ऑनलाईन लाटरी 2 अगस्त को सम्पन्न होगी। उल्लेखनीय है कि, प्रथम बार ऑनलाईन प्रक्रिया के जरिये आवेदन करने में अनेक विद्यार्थियों द्वारा आधार नंबर और समग्र आई.डी. आदि की प्रविष्टियों में सामान्य त्रुटियाँ की गई हैं। इन त्रुटियों के निराकरण के साथ वंचित समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों को इस प्रावधान का अधिकाधिक लाभ हो सके इस दृष्टि से लॉटरी के लिये पूर्व निर्धारित तिथि 25 जुलाई को बढ़ाकर अब 2 अगस्त नियत किया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है।

Leave a reply