हज यात्रा-2016 के लिए तैयार नया हज हाउस
अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव ने सिंगारचोली में नव-निर्मित हज हाउस का निरीक्षण किया। श्रीमती यादव ने कहा कि हज यात्रा-2016 के लिए तैयार नया हज हाउस एक आदर्श हज हाउस के रूप में तैयार है। उन्होंने हज यात्रियों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। श्रीमती यादव ने निर्देश दिए कि हज यात्रियों की जरूरतों की सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें।
अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती यादव ने हज हाउस के पहुँच मार्ग को चौड़ा करने के संबंध में वन मंत्री तथा नगर निगम को पत्र लिखकर वस्तु-स्थिति की जानकारी लेने की कार्यवाही त्वरित करने को कहा।
इस अवसर पर हज कमेटी के अध्यक्ष श्री इनायत हुसैन कुरैशी, आयुक्त अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण श्रीमती उर्मिला मिश्र, सदस्य सचिव हज कमेटी श्री दाऊद अहमद खान और नगर निगम तथा राजधानी परियोजना के अधिकारी उपस्थित थे।
बिन्दु सुनील