पूरे प्रदेश में ‘पर्यटन’ पर केन्द्रित क्विज प्रतियोगिता आज
विजेता करेंगे पर्यटन स्थलों की सैर, प्रमाण-पत्र एवं उपहार भी
‘पर्यटन’ पर केन्द्रित स्कूल क्विज प्रतियोगिता प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार 23 जुलाई को एक साथ एक ही समय पर होगी। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा की जा रही इस प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह है। इस प्रतियोगिता में लगभग 3689 स्कूल से प्रविष्टियाँ दर्ज की जा चुकी हैं। इनमें भोपाल से सर्वाधिक 233, भिण्ड से 159, बैतूल से 145, शाजापुर से 139, धार से 130, राजगढ़ से 129, खरगोन से 125, छिंदवाड़ा से 118, विदिशा से 110, सीहोर तथा उज्जैन से 109 और नीमच जिले से 108 प्रविष्टियाँ दर्ज की गई हैं। प्रतियोगिता के सुव्यवस्थित आयोजन के लिये सभी जरूरी प्रबंध किये गये हैं।
यह प्रतियोगिता 23 जुलाई को दो चरण में होगी। प्रथम चरण में सुबह 9 से 11 बजे तक लिखित प्रतियोगिता होगी जिसमें पर्यटन से संबंधित, कला संवर्धन, आध्यात्म, प्राकृतिक और सांस्कृतिक परिवेश पर आधारित प्रश्न रहेंगे। प्रथम चरण की प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा इसी दिन दोपहर में की जाएगी। इसके बाद इसी दिन दूसरे चरण में ऑडियो-विजुअल राउण्ड की क्विज प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाने के लिये प्रश्न-पत्र तैयार किए गए हैं।
प्रतियोगिता में प्रत्येक स्कूल से एक टीम रहेगी। टीम में कक्षा 9 वीं अथवा 10 वीं के तीन विद्यार्थी शामिल होंगे। लिखित परीक्षा के बाद 6 सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन द्वितीय चरण के लिये किया जाएगा। बाद में 6 टीम में से ऑडियो विजुअल क्विज के जरिये 3 टीम का चयन होगा जो टॉप 3 विजयी टीम कहलायेगी। इनके कुल 9 विजेता रहेंगे। टीम चयन के लिये आयोजन एवं मूल्यांकन समिति का निर्णय अंतिम होगा।
स्कूल के विद्यार्थियों को पर्यटन-स्थलों के प्रति जागरूक बनाने, उनमें अपने आस-पास की धरोहर में रुचि-रुझान और जिज्ञासा उत्पन्न करने तथा ऐतिहासिक महत्व की धरोहरों से अवगत करवाकर उनका सामान्य ज्ञान और अभिरुचि बढ़ाना प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। प्रतियोगिता में जिला-स्तर पर शासकीय एवं निजी विद्यालय के कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं के तीन विद्यार्थी सहभागिता करेंगे।
भोपाल में मॉडल स्कूल केन्द्र
भोपाल में क्विज प्रतियोगिता टी.टी. नगर स्थित मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल में, इंदौर में उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर, उज्जैन में पॉलीटेक्निक कॉलेज, जबलपुर में एम.एच.होम साइंस कॉलेज, ग्वालियर में शासकीय एम.एल.बी. कन्या हायर सेकेण्डरी मुरार, सागर, होशंगाबाद, रीवा और मुरैना में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों में तथा शहडोल में शासकीय वैंकट उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में होगी। इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों पर भी प्रतियोगिता के लिये निर्धारित केन्द्र बनाए गए हैं।
प्रतियोगिता के सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालन के लिये पर्यटन निगम के एमडी श्री हरि रंजन राव ने आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। सभी जिला कलेक्टर को भी पत्र भेजा गया है। प्रत्येक जिले में जिला कलेक्टर द्वारा नोडल ऑफिसर, जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के प्रभारी अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी और क्विज मास्टर्स को दायित्व सौंपा गया है। समन्वय एवं सहयोग के लिये पर्यटन निगम के संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
प्रत्येक जिले की प्रथम तीन टीम के विजेता को पर्यटन विकास निगम द्वारा अपने होटलों में नि:शुल्क ठहरने के कूपन दिये जायेंगे, जिससे वे प्रदेश के पर्यटन-स्थल की सैर कर सकेंगे। अन्य सहभागी प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र एवं उपहार दिये जाएंगे।