जेलों में महिला बंदियों की स्थिति में सुधार के लिये समिति गठित
मध्यप्रदेश की जेलों में महिला बंदियों की स्थिति में सुधार के लिये अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव जेल की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। राज्य शासन ने इस समिति में ख्याति-प्राप्त, सम्मानित तथा प्रतिष्ठित नागरिकों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। मनोनीत 4 सदस्य में सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सूचना आयुक्त एवं पूर्व विधानसभा सचिव श्री पी.पी. तिवारी, आईपीएस श्री आर.एल.एस. यादव, पूर्व एडीटर पीपुल्स समाचार श्री दिनेश गुप्ता और नई दिल्ली की कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट्स की चेयरपर्सन मिस माजा दारूवाला शामिल हैं। समिति की बैठक प्रत्येक त्रैमास में एक बार होगी।