शासकीय प्रेस से संलग्नीकरण और प्रतिनियुक्ति समाप्त करें
राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने दिये निर्देश
शासकीय प्रेस से संलग्नीकरण और प्रतिनियुक्ति शीघ्र समाप्त करें। स्थानान्तरित अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय-सीमा में ज्वाइन नहीं करें तो निलंबित करें। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश समीक्षा के दौरान दिये।
श्री गुप्ता ने कहा कि शासकीय मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग में अनुकंपा नियुक्ति और पेंशन प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करें।
कलर्ड जर्मन मशीन खरीदें
श्री गुप्ता ने कहा कि पुरानी मशीन बेचकर नई कलर्ड जर्मन मशीन खरीदें। प्रिंटिंग मटेरियल साफ्ट कापी में बुलवायें। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एंव ऑनलाइन करें। शासकीय प्रेस की बिल्डिंग की मरम्मत करवायें। श्री गुप्ता ने कहा कि बगैर नियंत्रक की अनुमति के ओवर टाइम काम नहीं करवाया जाय। बैठक में कंट्रोलर श्री संजीव सिंह ने प्रेस की कार्य-प्रणाली की जानकारी दी।