मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आचार्य विद्यासागर जी की अगवानी की
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आचार्य विद्यासागर जी महाराज के भोपाल आगमन पर अगवानी की। उन्होंने आचार्य विद्यासागर जी को श्रीफल भेंट किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री शरद जैन, संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा और महापौर श्री आलोक शर्मा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आचार्य श्री के आने से भोपाल पवित्र हो गया है। अहिंसा ही शांति का एकमात्र मार्ग है। आचार्य विद्यासागर जैसे संत वर्तमान समय में सच्ची राह दिखाते हैं। जीवन में आनंद कैसे आये इसका पाठ आचार्य श्री ही पढ़ा सकते हैं। आचार्य श्री ने कहा कि स्व-कल्याण में तो सभी लगे हैं परंतु दूसरों के कल्याण में लगे लोगों से दरिद्रता दूर होती है। आचार्य श्री विद्यासागर जी हबीबगंज जैन मंदिर में चातुर्मास करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।