top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में श्रेष्ठ कार्य पर कलेक्टर्स और अन्य अधिकारी पुरस्कृत

मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में श्रेष्ठ कार्य पर कलेक्टर्स और अन्य अधिकारी पुरस्कृत


राज्य-स्तरीय स्व-रोजगार सम्मेलन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में राज्य-स्तरीय स्व-रोजगार सम्मेलन में वर्ष 2015-16 में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कलेक्टर्स को पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र और लीड बैंक ऑफीसर्स को भी पुरस्कृत किया।

पुरस्कृत होने वालों में बुरहानपुर की कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आयरीन सिंथिया, महाप्रबंधक श्री आर.एस. ठाकुर और लीड बैंक मैनेजर श्री महेश कुमार मित्तल शामिल हैं। इसके अलावा होशंगाबाद कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, महाप्रबंधक श्री अजय राजवैद्य और लीड बैंक मैनेजर श्री राजकुमार त्रिपाठी, सागर कलेक्टर श्री विकास नरवाल, महाप्रबंधक श्री ए.आर. मंसूरी, लीड बैंक मैनेजर श्री ए.के. सक्सेना, इंदौर कलेक्टर श्री पी. नरहरि, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री अमरीश अधिकारी और लीड बैंक मैनेजर श्री ललित समतानी, दमोह कलेक्टर श्री श्रीनिवास शर्मा, महाप्रबंधक श्री एस.के. पाण्डे, लीड बैंक मैनेजर श्री बी.एल. राय, खरगोन के तत्कालीन कलेक्टर श्री नीरज कुमार दुबे, महाप्रबंधक श्री पंकज कुमार जोशी, लीड बैंक मैनेजर श्री के.सी. मीणा, टीकमगढ़ के तत्कालीन कलेक्टर श्री केदार शर्मा, महाप्रबंधक श्री राजशेखर पाण्डे, लीड बैंक मैनेजर श्री गिरीश केलकर, जबलपुर के तत्कालीन कलेक्टर श्री शिवनारायण रूपला, लीड बैंक मैनेजर श्री डी.के. जैन और महाप्रबंधक श्री एस.एन. पाठक, नीमच कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव, महाप्रबंधक श्री एस.पी. कश्यप और लीड बैंक मैनेजर श्री सी.एस. चौहान शामिल हैं। सभी को अपने-अपने जिले में मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया।

अनुभव सुनाये

राज्य-स्तरीय स्व-रोजगार सम्मेलन में भोपाल की युवा उद्यमी श्रीमती सुचिता भार्गव, श्रीमती हेमलता गुप्ता, रायसेन की सुश्री अंकिता गौर, रतलाम के श्री दुर्गेश वर्मा, जबलपुर के श्री सोतिमा जाट, सिवनी के श्री अखिलेश ने मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में ऋण लेकर व्यवसाय स्थापित करने के अनुभव सुनाये। सभी उद्यमियों ने बताया कि आज वे सफलता से स्व-रोजगार चला रहे हैं और कुछ व्यक्तियों को रोजगार भी दे रहे हैं।

Leave a reply