top header advertisement
Home - धर्म << स्वामी श्री शांति स्वरूपानंदजी के मुखारविंद से भागवत कथा आज से प्रारंभ

स्वामी श्री शांति स्वरूपानंदजी के मुखारविंद से भागवत कथा आज से प्रारंभ



उज्जैन। गुरु पूर्णिमा महापर्व के तारतम्य में चारधाम मंदिर स्थित प्रवचन हॉल में महामंडलेश्वर स्वामी श्री शांति स्वरूपानंदजी मुारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन दोपहर ३ से ६ बजे १३ से १९ जुलाई तक किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने बताया कि सप्तदिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव चारधार मंदिर में प्रतिवर्षानुसार मनाया जाएगा जिसकी संपूर्ण तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। स्वामीजी के शिष्य देशभर से इस अवसर पर पधार रहें है। १९ जुलाई को गुरुपूजन एवं गुरुदीक्षा का कार्यक्रम चारधार मंदिर में आयोजित किया जाएगा तथा इसी दिन श्रीमद् भागवत कथा की पूर्ण आहूति होगी। इस धाॢमक आयोजन में भाग लेने की अपील ट्रस्ट के सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल, मांगीलाल बाहेती, सत्यनारयण जायसवाल, बजरंगलाल हरभजन, विष्णु बिंदल, टिकलचंद्र गर्ग, टी.पी. तिवारी, रामगोपाल पाटीदार, नंदलाल शर्मा, पं. रामलखन शर्मा आदि ने की है। उक्त जानकारी मीडिया प्रवक्ता राजेश करे द्वारा दी गई।

 

Leave a reply